White अच्छा सुनिए ,
क्या आप मुझे सुन पा रहे हो ?
नही .....
ऐसा कैसे ? मैंने तो सुना था
जो दिल से बंधे होते है , जिनको
आपसे प्रेम होता है वे आपको
बिन बोले ही सुन लेते है ,
और समझ भी लेते है।
तो, क्या कहना चाहती हो तुम ?
मैं ....अरे मैं क्या कहूंगी
बस यह सोच रही हूं की
क्या सच में आपको मुझसे
प्रेम नही , या प्रेम न होने का
दिखावा कर रहे है आप ।
तुम पागल हो चुकी हो ।
हां , मुझे भी ऐसा प्रतीत हो रहा है
खैर थोड़ी पागल हो चुकी हूं बाकी
की कसर भी जल्द ही पूरी हो जायेगी ।
©Writer