"मेरे मुल्क के आज कल अद्भुत नज़ारे है ।
सिर्फ दिखावे केलिए कुछ लोग आज कल लगाते नारे है ।
चलते रावण की बात पर है ,करते रावण वाला काम हैं ।
करते प्रभु श्री राम को बदनाम है ।
ना वो राम को जानते है , ना वो प्रभु को पहचानते है ,
और ना ही, वो खुदा को जानते है ।
ना जाने क्यूं आज कल कुछ सनकी और पागल लोग
इस 🇮🇳 मुल्क को बिना बात की बात पर जला रहे हैं ।
यह हम हिंदुस्तानी लोग आज कल क्यूं नेता
की वजह अपने देश को बदनाम करवा रहे हैं ।
©Gorakhpur Zamzam
"