White मेंरे ओर तुम्हारे प्यार में सिर्फ फ़र्क समर्पण का है,
मैं तुम्हें उस क्षण और अधिक प्रेम करुँगी,
जब सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड तुम्हारे अस्तित्व को नकारने में लगा होगा...
जब भी तुम कहीं से पराजित हो कर मेंरे समीप आओगे,
मैं तुम्हें थोड़ा ओर कस कर थाम लूँगी,
और निश्चित ही ये तुम्हारी विजय होगी!!
©Pratibha Praveen Yadav
#🧿❤️🧿