रूह तक छलनी हो जाती हैं जब याद किसी की आती हैं, उस शख्स से न मिलने की बेचैनी अंदर तक तोड़ जाती हैं।खुल कर बता भी नहीं पाते जज्बात अपने, बस यूं ही आंखों से नदियां बह जाती हैं। बिन बोले ही समझ ले हमें इसी उम्मीद में, ये जान अटकती जाती हैं।।
©Lovely Love
#HeartBreak