निकले है दूर सफर पर,
दर्द की आह को लेकर,
दिल टूट सा गया है,
कोई रफ्तार को लेकर,
धुवा सा छा गया है,
साजे सफर को लेकर,
वो खुदगर्जी देखी है,
रूहानी बात को लेकर,
तु किनारा ढूढता है,
दिले मझधार को लेकर,
©ADV.काव्या मझधार
#retro ❤️ से ❤️तक #दिल_की_कलम_से #दिल_की_आवाज़ #दिल_ए_दर्द #Nojoto #NojotoFamily