ये वक्त..
ये दुनियां..
ये सारा का सारा जहां..
सब बेमतलब सा लगता है तेरे बगैर..
और सच तो ये है की..
हज़ारों की भीड़ में भी..
निगाहें बस तुझि को ढूंढती है..
बस अनवरत तुझे मानना है..
उस आखरी हद तक..
जहां मेरी हद की हद हो..
बस बैठा हूं तेरे साथ वहीं..
खिड़की के पास..
🤜🤛
@IMYTMI@
बहुत अद्भुत है तेरा साथ और तेरा अहसास..
©इक _अल्फाज़@airs
#lily