आज की रात चाँदनी बिखरी हुई है, सितारों ने आँखों से आहट की है। मन को छू लेने वाली ये सुन्दरता, दिल को भी बहुत बहलाती है।
ज़िंदगी की राहों पर चलते चलते, हमने खुद को खो दिया था बहुत दूर। पर आज ये सच है कि हम फिर से, खुद को पाने का रास्ता ढूंढ लिया है ज़रूर।
©Adarsh
#kohra #Trending #viral #cute#motivatation #write