Pta nahin humari baat kb hogi
मोहब्बत ये एक ऐसी चीज है जो किसी के बस में नही होती। किसी
को भी कभी भी किसी से भी हो सकती है
जिंदगी में मोहब्बत कम से कम एक बार तो सबको होती ही है बस
मुककम्बल नही हो पाती किसी किसी की
पता नहीं क्यों हमें उनसे मोहब्बत होती हैं।
जिनसे मिलना मुकद्दर में ही नही होता पता है मैं जिसके लिए लिखती हूँ वही मुझे नहीं पड़ना चाहता काश कभी वो दिन आये जब वो इन शायरियों को पड़े और समझ जाए की हर अल्फ़ाज़ में बस वही है
©Ravi Kumar (AB369)
#Dil #ravi #no #nojato #nojatohindi #Pyar #maa