अब ज़वाब देने की चाहत नहीं है।
दर्द तो बहुत है मगर,
अब अश्क़ों में बहाने की चाहत नहीं है।।
खुशियाँ कम हैं मगर,
ख़ुदा की इबादत में ये सर झुका है।
अब अपने कम हैं मगर,
उनसे मिली मोहब्बत का तहे दिल से शुक्रिया है।।
©Muskan Satyam
#believeingod #gratitude #lovedones