White कितनी कहानी शेष बची
शरीर तो जल गया बस राख बची
पी कर छोड़े देते हैं पानी जितना
इतनी सी प्यास बस शेष बची..
ना मारा मुझको ना छोड़ा ही
बस रिश्ता मुझसे तोड़ा ही
लोग मारते हैं ठोकर जिसको
होकर रह गया वो रोड़ा ही..
ना दर्द नहीं तो खुशी ही क्या
जो टूट गई वो मूरत ही क्या
जो गुजार दी तेरे बिना
वो जिंदगी ही फिर जिंदगी क्या...
©vinni.shayar
#love_shayari