White जिंदा लाश बनके जीना क्या होता है,
ये उस इंसान से पूछे जिसकी किस्मत में
हद से ज्यादा मेहनत करने के बाद भी
ना ही सपने सच हुए और न ही प्यार
नसीब हुआ फिर भी वो रोज जी रहा है,
इस उम्मीद में कि कभी तो उसके हिस्से में
भी खुशी का समय आएगा।✨
©Pratibha Chaurel
#Sad_Status sad shayari