White हर शाम कहती हो कल शाम मिलेंगे,
क्यूं आती नहीं वो शाम जिस शाम मिलेंगे,
यूं अच्छा नहीं लगता ये शामों का बदलना,
कल शाम भी कहा था,कल शाम मिलेंगे,
आती है जब मिलने की घड़ी करती हो बहाना,
यूं मिलना अच्छा नहीं,किसी काम से मिलेंगे,
ये राह-ए-मोहब्बत है, यहां चलना आसान नहीं,
उंगली भी उठेगी तो इल्जाम मिलेंगे,
यक़ीन है मुझे वो दिन भी आएगा,
के सुबह शाम मिलेंगे, सरे आम मिलेंगे।
💖
©SURYAKANT_KASHI
#love_shayari #Like #Pyar #Love #Life #love❤ #Life❤ #love4life @Kusum Nilam Malviya @Mukesh Poonia @Sawan ki Shravani @Arun Tripathi लव लव स्टेटस शायरी लव रोमांटिक शायरी लव स्टोरी 'लव स्टोरीज'