White न लाज देखता है,न वो लिहाज़ देखता है, बेताब दि | हिंदी Love

"White न लाज देखता है,न वो लिहाज़ देखता है, बेताब दिल सिर्फ,अपना मिज़ाज देखता है। न रिवाज़ देखता है,न वो समाज देखता है, बेताब दिल सिर्फ,अपना मिज़ाज देखता है। इश्क़ है धन उसका,माशूक है तमन्ना उसकी, बेताब दिल कल नहीं,सिर्फ आज देखता है । बीमार कोई और पड़े,पर नज़र तो खुद पे है, बेताब दिल सिर्फ,अपना इलाज देखता है । ©ANIL KUMAR,)"

 White न लाज देखता है,न वो लिहाज़ देखता है,
बेताब दिल सिर्फ,अपना मिज़ाज देखता है।
न रिवाज़ देखता है,न वो समाज देखता है,
बेताब दिल सिर्फ,अपना मिज़ाज देखता है।
इश्क़ है धन उसका,माशूक है तमन्ना उसकी,
बेताब दिल कल नहीं,सिर्फ आज देखता है ।
बीमार कोई और पड़े,पर नज़र तो खुद पे है,
बेताब दिल सिर्फ,अपना इलाज देखता है ।

©ANIL KUMAR,)

White न लाज देखता है,न वो लिहाज़ देखता है, बेताब दिल सिर्फ,अपना मिज़ाज देखता है। न रिवाज़ देखता है,न वो समाज देखता है, बेताब दिल सिर्फ,अपना मिज़ाज देखता है। इश्क़ है धन उसका,माशूक है तमन्ना उसकी, बेताब दिल कल नहीं,सिर्फ आज देखता है । बीमार कोई और पड़े,पर नज़र तो खुद पे है, बेताब दिल सिर्फ,अपना इलाज देखता है । ©ANIL KUMAR,)

#anil_quotes

#Dil
#dilkibaat
#anilkumar
#रीलेखनी✍️(अनिल कुमार)

People who shared love close

More like this

Trending Topic