White मुझे बर्बाद करके अब किसे आबाद करते हो,
किसे दिल में बसा कर आजकल नाशाद करते हो,
मुझे मत दो दुआएँ खुशियों कि मैं ख़ुश नहीं हूँगा,
ख़बर मुझको है तुम मेरी मौत की फ़रियाद करते हो,
बहारें आएँगी जिस रोज़ आँगन में, मैं समझूँगा,
तसव्वुर में अभी - भी तुम मुझे ही याद करते हो,
किसी दिन सामना तुमसे मेरा ग़र हो गया 'चन्दन'
नहीं कुछ कह सकोगे आज जो बेदाद करते हो |
©Chandan Navik 'VINAMRA'
#SAD #Shayari #story #relationship #HeartBreak #Shayari