White कभी दोस्त नहीं बनाऊंगा!
मोल के रिश्तों
अपने फरिश्तो
गजब के वादों
धुंधले इरादों
का आशियाना बनाऊंगा,
कभी दोस्त नहीं बनाऊंगा।।
चुनिंदा सितारों
आंसू की बौछारों
हमदर्दी का सीखा
सयाना सरीखा
सा किरदार बनाऊंगा,
कभी दोस्त नहीं बनाऊंगा।।
गलतियों के मखमल,
माफी के दलदल
अधर सूफियाना
"आज" का तराना
ये खूब गुनगुनाऊंगा,
कभी दोस्त नहीं बनाऊंगा।।
©आदर्श 'आज'
#Free