White अब क्या लिखूं इस इश्क पर
जो एक वक्त के बाद
डाल देता है हमें बड़ी रिश्क पर
कुछ सुकून के खातिर इस दिल को
ये राहत बहुत दे जाता है रहन सहन से बोली तक
ये बदलाव बहुत दे जाता है
चाहत के खातिर ये जुबा पर
जूठ आसनी से ले आता है
कुछ गलत फैसलों से आखिर ये
सब कुछ तबाह कर जाता है
माँ-पापा की मेहनत को ये मिट्टी में मिला दे जाता है,
इसलिए अब एक ही रीत से चलना है
और एक ही प्रीत को रखना है
की प्यार हमारा कोई भी हो
चाहत हमारी किसी से भी हो
पर एक बात जिसे हमे याद हैं रखना
माँ बाप को इन सबसे ऊपर हैं रखना ।
©–Muku2001
#love_shayari #Love #mohabbat #motivate #प्यार #muku2001 #Nojoto #Quote #story #मांबाप