मंजिल दूर नजर आ रही हैं ,
तुम बस चलने की कोशिश करो ।
कदम लड़खड़ाए ,
तो संभलने की कोशिश करो ।।
खुद को असहाय महसूस कर रहे हो ,
तो अपने अंदर की शक्ति को पहचानने की कोशिश करो ।
यूंही नहीं मिल जाती सफलता किसी को ,
कड़ी मेहनत करके उसको हासिल करने की कोशिश करो ।।
याद रखो ! जीत तुम्हारी होगी ।
तुम बस अपने अंदर के दृढ़ विश्वास को जगाने की कोशिश करो ।।
©GAYATRI AHIRWAR (pakhi)
#kuchapnasa.....
#Believe