एक दिन मय आया घर तेरे बैठी थी तू उदास
मै ने कहा बताओ जी क्या छुपा रही हो राज
तुम ने कहा कि रहने दो जी तुम जान नहीं सकते
बे चैन है मेरा दिल पहचान नहीं सकते
दी मैंने तसल्ली तो मुझे सब बताई तुम
रो रो कर अपने आंसू से मुझको भी गई तुम
करने लगी फिर शेयर तुम अपने दिल की बात
मैंने दिलाया भरोसा तो मुस्कुराई तू
तुमने दिया मुझको इस सब का सिला आयबेवफा तुझको मैं ही मिला
©Ms. Sultanpuri
ऐक कहानी मेरी भी #मेरा प्यार #मेरी जान