गुरु ❣️
जिसने अंधकार में नया मार्ग दिखाया,
जिसने उस मार्ग पर चलना सिखाया।
हर मार्ग की पहचान कराई,
मुश्किलों से लड़ना सिखाया।
जीवन में जिसके तेज से
सारे संशय खत्म हो गए। ---2
जिसके मृदंग से
जीवन में अनहद नाद प्रारंभ हो गए।
अंधकार से भरे जीवन को
उजालों से भर दिया आपने।
आपकी कृपा से
संगणक में ज्ञान अर्जित किया हमने।
ज्ञान की नाव पर बैठ
हर मुश्किल को पार किया। --2
आपकी कृपा पाकर
हमारा जीवन धन्य हुआ।
— सूरज पंडित
©writer_Suraj Pandit
गुरु ❣️ #guru @shiza योगेंद्र शुक्ला (वियोगी) @SIDII SAFIYA RAFIQ Santosh Narwar Aligarh @Kumar Shaurya poetry lovers poetry on love