हर कदम पर रहती थी
खुशियां जिसके आज गम बहुत है
होठों पर रहती थी हर दम ही मुस्कान
आज उसकी आंखों में आंसू बहुत है
दिल को जलाती है यादें किसी की
वो तो खुदा का रहम है
कि खुद पर काबू बहुत है
सब कुछ है पर लगता है कुछ भी नहीं
सब कुछ से जायदा
किसी की चाहत का जादू बहुत है
आती तो होगी यादें उसे भी हमारी
लगता है उसका उसके दिल पे काबू बहुत है
©Mahi
#lonely
#sadfilling
#poeatry
#Shayari
#meenamahi
#Nojoto