पार्ले जी, भारत की पसंद हर उम्र के लोगों के दंद जीभ पर टिकाये अधिक वक्त बच्चे से बड़ों तक सबका सबसे फेवरेट
गोल्डन कलर की बिस्किट थोड़ी सी करारी खाते ही बनती बढ़ती हैं तूफानी स्टोरी चाय के साथ या दूध में भी मिलाया जाता खुशी बढ़ाने का जरिया बनता है यह सदा
पूरे देश में चलती है इसकी खुशबू बिना इसके भूखा रहता है कौन कहूँ आज भी याद है वो पुराने दिन जब मिलता था एक रुपये में दो बिस्किट का टिन
पार्ले जी, तुम सदा रहो मेरे साथ अगली पीढ़ी तक बने रहो इस देश का हिस्सा खुशहाली लाते रहो हमारी जिंदगी में ये दुआ करते हैं हम, हमारे दिल से तुम्हें सलामी देते हुए!
©Lalit
#Parle G