White शीर्षक - संघर्ष ही जिंदगी है
--------------------------------------------------------------
संघर्ष ही जिंदगी है, संघर्ष ही मंजिल है।
संघर्ष भी एक खुशी है, महकता जिससे जीवन है।।
संघर्ष ही जिंदगी है----------------------------।।
डरो मत तुम राह में, इन काँटों, इन पत्थरों से।
करो संघर्ष तुम इनसे, इन तूफानों- बयारों से।।
रफत मिलती है संघर्ष से, संघर्ष ख्वाबों की मंजिल है।
संघर्ष भी एक खुशी है, महकता जिससे जीवन है।।
संघर्ष ही जिंदगी है----------------------------।।
नीर का बहना नहीं रुकता, सूरज का चलना नहीं रुकता।
फूल खिलते हैं काँटों में, कमल धरती पर नहीं खिलता।।
इरादा हो अगर मजबूत, ना कोई काम मुश्किल है।
संघर्ष भी एक खुशी है, महकता जिससे जीवन है।।
संघर्ष ही जिंदगी है----------------------------।।
रात के बाद सवेरा है, वक़्त बदलता रहता है।
पसीना देता है ठण्डक, आग में सोना तपता है।।
खुशी- गम पहलू है जीवन के, संघर्ष ही मीठा फल है।
संघर्ष भी एक खुशी है, महकता जिससे जीवन है।।
संघर्ष ही जिंदगी है----------------------------।।
शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)
©Gurudeen Verma
#Poetry