तूने दर्द दिया है इतना मुझे मैं
किसी से कुछ बता नही सकता।
तेरे बिना अब मैं तो जी नही सकता
सबकुछ लूटा दिया है मैने तुझपे
तेरे लिए मैंने अपनों से मुंह को मोड़ा
है।।
कितना दर्द देगी तू मुझे अब
न जाने कितने ने मेरा दिल तोड़ा है।
तेरे लिए ही तो मैने अपना सबकुछ छोरा है।।
©PRANAV RAJ
Kitno ne mera dil Tora hai