White तेरी शोहरत है,
मेरी जिंदगी की वो रोशनी,
जो अंधेरों में भी रास्ता दिखा जाए।
तेरी मुस्कान है,
मेरे ख्वाबों का वो फूल,
जो हर सुबह को महका जाए।
तेरी बातें,
मेरी सोच की गहराई,
जिन्हें सुनकर दिल
हर दर्द भूल जाए।
तेरी शोहरत,
सिर्फ तेरा नाम नहीं,
ये मेरी पहचान बन गई है।
तेरा होना,
जैसे खुदा ने मेरे लिए
हर खुशी लिख दी है।
©aditi the writer
#ख्याल @Raman आगाज़ @m raj. g @vineetapanchal