तुम practical इंसान हो मैं emotional
तुम्हे फर्क नहीं पड़ता मेरे होने न होने से
मुझे फर्क पड़ता है तुम्हारी हर हरकत से
तुम रिश्ते निभाते हो दिमाग से मैं दिल से
तुम्हे फर्क नहीं पड़ता किसी के दर्द से
मेरे आँसू छलक आते हैं किसी के दर्द पे
तुम practical इंसान हो मैं emotional
फर्क कुछ भी नहीं बस इतना हैं
तुम्हे फर्क नहीं पड़ता किसी से
मुझे फर्क पड़ता है हर चीज से
तुम practical इंसान हो मैं emotional
©निमल प्रजा
#mountainsnearme #not #Nimal #nojoto #nojohindi #ensaan #frk #Dil #Mai #tum