White कुछ तो बात है दर्द में जो इससे दूर जाने पर
फिर यही लोट कर आने का मन करता है
दुनिया से मतलब नहीं है अब मुझे
बस खुद में उतरने का मन करता है
मैंने खुदको खो दिया है या पा लिया है
पता नहीं बस अब मेरा किसी से ज्यादा मिलने का मन नहीं करता है।
आसमां के ख्वाब देखा करते थें ।
पर अब जमीन पर रहना भी अच्छा लगता है।
पानें को बहुत कुछ है
पर अब कुछ खालीपन भी सुकुन देता है।
©pinky sharma 369
#summer_vacation