किसी से नाराज़गी
मत करो किसी से गुस्सा..
🥲💔🙏
मत रखो यार किसी से नाराजगी कोई.. पता नहीं कौन कब तक तुम्हारा साथ देगा, सुबह उसकी खबर मिले कि.. नहीं रहा अब,,🥲
कल किसी से बात हो रही हो अगली
मेरे दोस्त.. बहुत छोटी जिंदगी है और कुछ पता नहीं की.. कौन कब तक यहां चलने वाला है,, कहते हैं कि.. दुआएं आदमी के जाने के बाद भी जिंदा रखती है.!!
इसलिए इस छोटी सी जिंदगी में.. हो सके तो दुआएं कमा लो,,
©Ratan Kumar
#सेड