⭕♦️
इन्सान विचारों से निर्मित प्राणी है
इन्सान के द्वारा किया जाने वाला हर कार्य
किसी ना किसी विचार की ही प्रतिक्रिया होती है l
विचारों से बनता है ‘व्यवहार’, और
व्यवहार से बनता है ‘चरित्र’, और
चरित्र से बनती है इन्सान की ‘पहचान’ ll
अच्छे विचार कठिन परिस्थितियों में
इन्सान के मार्गदर्शन का कार्य करते हैं l
हर व्यक्ति को
अच्छे प्रेरणादायक सुविचार जरूर पढ़ने चाहिए ताकि,
जब जीवन में कठिन समय आये तो हमें पता हो कि
चुनौती का सामना कैसे करना है l
सुविचार, मन को बल देते हैं,
आगे बढ़ने का साहस देते हैं और
समाज की कड़वी सच्चाई से पहचान कराते हैं ll
♦️⭕
©Anju
#theatreday