मिठास मोहब्बत की तुम्हारी बातों की चॉकलेटी मिठास
मेरी जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में
मेरा साथ देती है...
थक हार कर जब कभी निराश होती हूं
जिंदगी बोझिल लगने लगती है...
तुमसे बात करके जिंदगी की तमाम मुश्किलें
आसान लगने लगती है...
मेरे अपनों में तुम सबसे खास हो
तुम्हारा मेरी जिंदगी में होना ही बहुत बड़ी बात है...
©Pushpa Rai...
#मिठासमोहब्बतकी
#नोजोटो
#नोजोटोहिंदी
#हिंदीशायरी
#हर किसी की जिंदगी में कोई एक इंसान बेहद खास होता है और आपके दिल के बेहद करीब जिसके साथ आप अपनी हर खुशी है और हर गम बेझिझक बांट सकते हैं...!!
#dedicatetosomeonespacial