टूटे दिल वाले भी कमाल करते हैं
होठों पर हसीं और दिल में 100 सवाल रखते हैं
दिखाते है अपनी खुशी सबको
पर अपने गम से सबको आजाद रखते हैं
झूठी सी हसीं से छुपा लेते हैं आंखो की नमी
होठों पे हसी बेशुमार रखते हैं
मिलो कभी ऐसे लोगों से तो बस
आंखों में झांक लेना
किसी कोने में छुपी नमी को
चुपके से संवार देना
©Mahiya Mahi
#sadquotes #SAD #mahiyamahi