टूटे दिल वाले भी कमाल करते हैं होठों पर हसीं और दि | हिंदी Sad

"टूटे दिल वाले भी कमाल करते हैं होठों पर हसीं और दिल में 100 सवाल रखते हैं दिखाते है अपनी खुशी सबको पर अपने गम से सबको आजाद रखते हैं झूठी सी हसीं से छुपा लेते हैं आंखो की नमी होठों पे हसी बेशुमार रखते हैं मिलो कभी ऐसे लोगों से तो बस आंखों में झांक लेना किसी कोने में छुपी नमी को चुपके से संवार देना ©Mahiya Mahi"

 टूटे दिल वाले भी कमाल करते हैं
होठों पर हसीं और दिल में 100 सवाल रखते हैं
दिखाते है अपनी खुशी सबको
पर अपने गम से सबको आजाद रखते हैं
झूठी सी हसीं से छुपा लेते हैं आंखो की नमी
होठों पे हसी बेशुमार रखते हैं
मिलो कभी ऐसे लोगों से तो बस
आंखों में झांक लेना
किसी कोने में छुपी नमी को
चुपके से संवार देना

©Mahiya Mahi

टूटे दिल वाले भी कमाल करते हैं होठों पर हसीं और दिल में 100 सवाल रखते हैं दिखाते है अपनी खुशी सबको पर अपने गम से सबको आजाद रखते हैं झूठी सी हसीं से छुपा लेते हैं आंखो की नमी होठों पे हसी बेशुमार रखते हैं मिलो कभी ऐसे लोगों से तो बस आंखों में झांक लेना किसी कोने में छुपी नमी को चुपके से संवार देना ©Mahiya Mahi

#sadquotes #SAD #mahiyamahi

People who shared love close

More like this

Trending Topic