दो बंधन के आपस में जुड़के,
एक नए सिरे का बनना !
सप्त रूपो के पदचिन्हों पर चलके,
एक नई पीढ़ी का बनना !!
सुख से दुःख के हर कोण में,
एक दूजे के मान का रखना !
विवाह सम्पदा के पूर्ण रूप मे,
एक नए ऐश्वर्य का मिलना !!
विवाह एक आधार, प्रेम-शिला का
जिसमे देवत्व का धरा पर आना !
नव पीढ़ी के नव निर्माण जगत में,
हर वचन के राह पर मिल कर चलना !!
अंदाज_छवि
विवाह .... लेख !!
#MeriChaupal #niklekh
#Nojoto #nojotohindi #NojotoFamily #nojotopoetry
#nojoto✍✍ #nojoto🖋️🖋️