दूसरों को खुशियां देकर प्रसन्न कराने वाले
अब जरा कम हो गए हैं।
अब तो सिर्फ अपनी जिंदगी में
खुशी रहे यही सोच हो गई है।
हां कोई अपने गम में दुखी है तो
उन्हें आनंद आता है। समय बहुत बदल गया है
लोगों के जीवन में रंग भरना, खुशी देना
यही व्यक्ति की सोच होनी चाहिए।
©Upasna Mishra
#Khushiyaan