White रहा नही ये इंसान अब किसी के काम का
फायदा उठाकर बोलते तू गिरा हुआ इंसान था
मै मानता हूँ हमेशा से मेरी ही तो गलती थी
क्यो कि गीदड़ो को दे रखा था सौदा अपनी जान का
जान से भी खेलकर ये बाजी मेरी ना हुई
ये जानकर मै रोज खुद को खुद ही से हूँ मारता
और हादसे भुला दिये है मैंने सारे जिंदगी के
जो जीत ही न पाया तो फिर उसको क्या ही हारना।
©kuch khyaal
#Sad_Status