"नभ धरा नदीश ऋतुराज सभी के
होटों पर मुस्कान है
तीन रंग मे लिपटे है ओर
आँखो मे हिन्दुस्तान है
प्रेम फर्ज़ गणतंत्र दया का
हाथो मे अधिकार लिए
आज सजी फिर भारत माता
संग सारा संसार लिए
बलिदान त्याग की जीवंत कथा
माथे पर अभिमान है
तीन रंग का परिधान है माँ का
ओर आँखो मे हिन्दुस्तान है.."