New Year Resolutions मेरी ब्रेकअप की डायरी से
pinky masrani
के
ब्रेकअप के अल्फाज
उसके अधूरे लिफाफे ने
दिसंबर को यादगार बना दिया
अचानक महफ़िल में आकर
खत्म होते दिसंबर के साल में
उसने मुझे तोहका दिया
मगर खाली शिकवे का
लिफाफा हाथों में थमाकर
मुझे उलझन में डालकर
उसके खाली लिफाफे ने
महफ़िल में खामोश कर दिया
जाते दिसंबर की महफ़िल के
लम्हों को खास कर डाला
©pinky masrani
#newyearresolutions