कभी तो ज्यादा तुमने भी सोचा होगा,
दूर जाने के ख्याल से दिल तो तुम्हारा भी दुखा होगा,
तुम्हारे टूटने पर कभी मैंने भी तुम्हे समझाया होगा,
इतनी मुद्दतों के बाद भी तुमने गलत मुझे ठहराया होगा,
जब ""हमें"" ""मैं"" और ""तुम"" कह के अलग किया होगा,
तब ज़ख़्मी तो दिल मेरा भी हुआ होगा,
माफ़ तो हमने कई दफा एक - दूसरे को किया होगा,
तभी रिश्ता आगे बढ़ा होगा,
विरह का प्रतिस्वादन भी दोनो ने किया होगा,
तभी इसे ""प्रेम की कसौटी"" पर खड़ा किया होगा।
©@happiness
#SelfWritten #deeplove #selfcontent
#Love