सोती है तो जगाएं,
रूठी है तो मनाएं!
चलो छोटी पहले आई है, तो
छोटी दिवाली की
शुभकामनाएं!
©Sunita Saini (Rani)
दीपक की जगमग से हुए उत्सव शुरू,
सहृदय आप सबको मैं दिवाली की बधाई दूं !
खुशियाँ आपके दरवाजे पर देती रहें दस्तक,
अच्छे विचार लाए सबके जीवन में बरकत ही बरकत!
आप सबको उज्ज्वल और आनंदमय दिवाली की शुभकामनाएं! यह त्यौहार आपके जीवन को समृद्धि और आनंद से रोशन करे!
🪔✨🎉
#happydiwali