गुस्सा जिसके नाक पर हर दम हो
बस छोटी सी बात और फिर जिसकी आँखे नम हो
कहने पर भी जो चुप ना रहे
हर बात बताकर जिसे सकून मिले
शुरुवात कर लड़ाई की जो रोना पहले शुरू करे
हर बात में जो खुद को मेरी गुरु बने
और हर दफा ऐसा एहसास कराए की वो कमजोर है काफी
इन्हीं खट्टे मीठे रिश्तों की डोर है राखी ।।
©Ravinder Sharma
#rakshabandhan