#दिनांक 25/3 /2023
#आओ माता कालचक्र से बचाने को
#जय माता दी
डिजीटल जमाने को फुर्सत हो,
माता पूजा अर्चना भक्ति करने को।
आओ माँ शेर पर सवार हो,
हर जन के दोष मिटाने को।
बिगडे हर काम में सुधार हो,
आओ माता कालचक्र से बचाने को।
शाॅर्ट विडियो गंदे रिल देखने को,
बच्चे बूढे औरत सबकी बेताबी दूर हो।
जैसे दुनिया ने सच का रास्ता रोका हो,
आओ देवी माँ ये विपदा हटाने को।
लगता लोग परोपकार भक्ति भूलें हो,
आओ माता ज्ञान ज्योत जलाने को।
काल के पंजे से बचाना हो,
बिनती करो माँ प्रकट होने को।
नर नारी दुर्बुद्धी जड़ से दूर हो,
आओ माता कालचक्र से बचाने को।
आओ माता कालचक्र से बचाने को.......
स्वरचित - कृष्णा वाघमारे, कुंभार पिंपळगाव, ता. घनसावंगी जि. जालना 431211, महाराष्ट्र.
#Krishna Waghmare
#Nojoto #nojotolive #nojotonews #nojotoinglish #shyari #kavita #nojatohindi
#आओ माता कालचक्र से बचाने को
#जय माता दी
डिजीटल जमाने को फुर्सत हो,
माता पूजा अर्चना भक्ति करने को।