White तो किसी ने पूछा - अब तो तुमने उसकी सारी फ़ो | हिंदी Life

"White तो किसी ने पूछा - अब तो तुमने उसकी सारी फ़ोटो डिलीट कर दिए, अब तुम पूरी तरह भूल गई उसे?? मैंने बोला - एक बार अदरक वाली चाय बनाकर बस रखा ही था मैंने की उसमें मक्खी गिर गया,अब क्या करती मैं...तो मैंने पहले उसे निकाला,फिर पूरे चाय को फेका और बर्तन को साफ़ कर दिया,आलस के कारण उस दिन दोबारा नही बनाई। फिर उसने पूछा,तो इससे क्या?? मैंने बोला - पर यार चाय पीना तो नही छोड़ा मैंने,दूसरे दिन दोबारा से एक पतीली लिया, चपाती डाला ,चीनी डाला ,अदरक डाला और इस बार अदरक के साथ-साथ इलायची भी डाला , जिससे मुझे दोनों का स्वाद मिले।। बस कभी-कभी हमारे सिचुएशन लाइफ में भी सेम होते हैं,तो उस वक्त के लिए चुप हो जाना चाहिए,कहीं गायब हो जाना चाहिए,लेकिन विश्वास रखना चाहिए की अगर वो सिर्फ तेरे लिए बना है तो वो घूम फिर के तेरा ही होगा वो भी एक नए अंदाज में तब शायद एकदम परफेक्ट,जैसा तू चाहती थी उसे एकदम वैसा ही।। ©Rens"

 White  तो किसी ने पूछा - अब तो तुमने उसकी सारी फ़ोटो डिलीट कर दिए,
अब तुम पूरी तरह भूल गई उसे??

मैंने बोला - एक बार अदरक वाली चाय बनाकर बस रखा ही था मैंने की उसमें मक्खी गिर गया,अब क्या करती मैं...तो मैंने पहले उसे निकाला,फिर पूरे चाय को फेका और बर्तन को साफ़ कर दिया,आलस के कारण उस दिन दोबारा नही बनाई।

फिर उसने पूछा,तो इससे क्या??

मैंने बोला - पर यार चाय पीना तो नही छोड़ा मैंने,दूसरे दिन दोबारा से एक पतीली लिया, चपाती डाला ,चीनी डाला ,अदरक डाला और इस बार अदरक के साथ-साथ इलायची भी डाला , जिससे मुझे दोनों का स्वाद मिले।।

बस कभी-कभी हमारे सिचुएशन लाइफ में भी सेम होते हैं,तो उस वक्त के लिए चुप हो जाना चाहिए,कहीं गायब हो जाना चाहिए,लेकिन विश्वास रखना चाहिए की अगर वो सिर्फ तेरे लिए बना है तो वो घूम फिर के तेरा ही होगा वो भी एक नए अंदाज में तब शायद एकदम परफेक्ट,जैसा तू चाहती थी उसे एकदम वैसा ही।।

©Rens

White तो किसी ने पूछा - अब तो तुमने उसकी सारी फ़ोटो डिलीट कर दिए, अब तुम पूरी तरह भूल गई उसे?? मैंने बोला - एक बार अदरक वाली चाय बनाकर बस रखा ही था मैंने की उसमें मक्खी गिर गया,अब क्या करती मैं...तो मैंने पहले उसे निकाला,फिर पूरे चाय को फेका और बर्तन को साफ़ कर दिया,आलस के कारण उस दिन दोबारा नही बनाई। फिर उसने पूछा,तो इससे क्या?? मैंने बोला - पर यार चाय पीना तो नही छोड़ा मैंने,दूसरे दिन दोबारा से एक पतीली लिया, चपाती डाला ,चीनी डाला ,अदरक डाला और इस बार अदरक के साथ-साथ इलायची भी डाला , जिससे मुझे दोनों का स्वाद मिले।। बस कभी-कभी हमारे सिचुएशन लाइफ में भी सेम होते हैं,तो उस वक्त के लिए चुप हो जाना चाहिए,कहीं गायब हो जाना चाहिए,लेकिन विश्वास रखना चाहिए की अगर वो सिर्फ तेरे लिए बना है तो वो घूम फिर के तेरा ही होगा वो भी एक नए अंदाज में तब शायद एकदम परफेक्ट,जैसा तू चाहती थी उसे एकदम वैसा ही।। ©Rens

#लाइफ_at_your_own

People who shared love close

More like this

Trending Topic