उदास लड़के
उदास लड़कों को कहां,कैसे ढूंढा जाए ये गूगल नहीं करना पड़ता
ये दिख जायेंगे कहीं भी कभी भी उदास न दिखने की कोशिशों में
कभी मेट्रो में सीढ़ियों से उतरते हुए कभी लिफ्ट से ऊपर चढ़ते हुए
कभी ऑटो में सवारी करते तो कभी ई-रिक्शा को आवाज देते हुए
कभी पढ़ते हुए खो जायेंगे उस दुनिया में जो दुनिया इन्होंने सोची थी
कभी मिलेंगे घर की जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए
अपनी जरूरतों की चीजों को भी नजरंदाज करते हुए
कभी मिलेंगे नम आंखों के साथ देर रात आसमां को तकते हुए
कभी मिलेंगे मंदिरों में सब कुछ ठीक हो जाने की दुआ करते हुए
कभी मिलेंगे अकेलेपन के बोझ तले दबे सहमे हुए से
कभी मिलेंगे उस ख्याली दुनिया में किसी लॉटरी लगने के इंतजार में
जिसके लगने के बाद वो अपनों की जिंदगी बेहतरीन बना सके
कभी मिलेंगे बे-ख्याली में अपने पसंदीदा शख्स के छूट जाने के दुःख में
और कभी मिलेंगे खुद को मजबूत दिखाने की कोशिशों में
और भी बहुत जगह दिख जायेंगे
उदास लड़के झूठी हंसी को अपने चेहरे पर ओढ़े हुए
हो सके तो समझना इन्हें हमेशा खुद को ही मत समझाते रहना
कभी कभी इन्हें भी समझना
suman kothari
©एहसासों की दुनिया
#Red