हम तुम्हारे हो गए
पर तुम हमारे हुवे नहीं ।
आग तुम्हारी बुझ गई,
पर इस दिल की आग बुझे नहीं ।
सारी उम्र तड़पते रहेंगे,
तेरे दिल में रहने की सजा पाकर,
चोट कितने खाए है
बता कर क्या करेंगे ,
बस याद में तेरे ज़ख्मों को
सिते रहेंगे ।।
बस चुप ही रहेंगे
और किसी से कुछ कहेंगे ही नहीं ।।
💔
©skumar
किसी से कुछ कहेंगे ही नहीं