बैठा हु तेरे करीब
लेकिन करीब वाली कोई बात नहीं |
वक़्त तो है बहुत
लेकिन वक़्त को बिताने वाली कोई अलफ़ाज़ नहीं |
ज़िन्दगी की हर बातो मे तुम
लेकिन हर बात की तुम बात नहीं |
ज़िन्दगी मे उजाला और अंधेरा भी तुम
लेकिन ज़िन्दगी तुम ही हो ऐसी कोई बात नहीं |
©Anuj Yadav
#aspirants #Time
#lovetaj