कुछ ऐसे गले लगाती है...
मानो मेरी आड़ में, सारे गम भूल जाती है वो।
कुछ नही कहती बस चुप चाप गले से लगी रहती,
मानो जैसे मां की गोद सी जन्नत पाती है वो।
खुशनसीब हूं तुम्हे पा कर ए सनम,
बिन कहे मेरी हर बात समझ जाती है वो...
मेरे लिए दुनिया से लड़ जाए...
जाने कैसे इतना प्यार बरसाती है वो।
©Vasudha Uttam
#romanticcouple #romanticshayari #ValentinesDay #Nojoto