कुछ गजलें पूरी लिखी तो कुछ अधूरी भी छोड़ दी,
लोग अच्छी आदतें छोड़ते हैं, मैंने बुरी भी छोड़ दी।
पहले उदास होता था तो लोगों का दिन बनाता था मैं,
पर उदासी जब बढ़ती गई तो वो जादूगरी भी छोड़ दी।
कोई मिला था एहल ए दिल और लगा की सब ठीक है,
पर तेरा असर नहीं गया और हमने दूसरी भी छोड़ दी।
#romanticmusic #love #Broken
#must #poem #sayari #gazal