प्रिय जया , जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप स्वस्थ रहें। तंदुरुस्त रहें। दिमागी रूप से मजबूत होती रहें और दिव्य ज्ञान देती रहें बस यही कामना है। वफा-जफा, शोखी, संजीदगी, ख्वाहिशें, खैर, ख्वाब समेटे तो आप दुनिया में नाम बना ही रही हैं।
पिछले 9 वर्षों में जितना हमने आपको समझा है उसके कहीं ज्यादा आपने हमें समझा है। छोटी-छोटी चीजों का ख्याल रखना लगाव को बढ़ा सा देता है। एक दूसरे की फिक्र करने के मानक में भी तुम मुझसे कहीं आगे खड़ी दिखती हो। कोशिश मेरी भी रहती है कि ख्याल और फिक्र के पैमाने पर मैं तुमसे आगे रहूं पर अब तक नहीं हो सका।
तुम्हारे होने से जिंदगी में डिसिप्लिन बढ़ा है। जीवन में जो सपने देखे उसमें क्लियरिटी आई है। ऐसा नहीं कि तुम्हारे नहीं होने से पहले मैं लापरवाह था। बस जीवन के उद्देश्य रोज आपस में टकरा रहे थे। पहले सोचते थे कि ये चीज हो जाएगी। अब सोचते हैं कि ये चीज फला साल हो जाएगी। क्या है न लक्ष्य क्लियर होते हैं तो आसानी से हासिल होते हैं।
आप अब हमारी जिंदगी में हैं। हम आपकी जिंदगी में हैं। साथ में बहुत लंबा सफर तय करना है। बहुत सारी बातें करनी हैं।खूब दबाकर घूमना है सबकुछ देखना है,हमेशा खुश रहना है। अच्छा-अच्छा खाना खाते रहना है। बस यही जीवन है। यही जीवन का सार है। जन्मदिन की अगणित शुभकामनाएं प्रिय। ❤️🌸
©Ankit Singh
#OneSeason लव शायरियां