@माँ
संसार का सब सार तुम्ही से है,
जीवन के पहले दर्द से आखरी का इलाज तुम्ही सेहै ,
बक्त कब बदल गया पता नहीं, पर आज भी जायदा प्यार तुम्ही से है.
हम कई रातो से जागे है, जीवन में बहुत कुछ त्यागे है,
क्या सही है क्या गलत है, इतना अभी कहा जाने है,
दुनिया में देखावा बहुत है, यही सोच मन बहुत डर जाते है,
सुकून अब कहा मिलता है,बचपन के दिन फिर याद आते है,
अब कहा वो दिन आते है.🙏🏻
©sachin mishra
#womeninternational