"प्यार किसे कहते"
प्यार उसे कहते है
जो एक दूसरे से दूर रहकर भी
एक दूसरे के बहुत करीब हों
प्यार वो नही होता
की सिर्फ जिस्म से किया जाए
जिस्म से किया हुआ
प्यार सिर्फ दो पल की भूख हैं
वो प्यार नही
जिस्म की भूख मिट गई
तो प्यार दो दिन के बाद
सारा प्यार खत्म हो जाती हैं
©Dakshi Raj
प्यार की भूख