किसी के ख्यालों में खोना भी मोहब्बत है,
किसी की यादों के साथ वक्त बिताना भी मोहब्बत है,
किसी के न हो कर भी उसका हो जाना मोहब्बत है,
किसी के शब्दों में ख़ुद को पाना भी मोहब्बत है,
किसी को अपने दिल में,
चुपके से बसाना भी मोहब्बत है,
किसी को बिना वजह चाहना भी मोहब्बत है,
उसी को बिना बताए,
उसको ही चाहते रहना भी मोहब्बत है,
किसी के गुस्से में भी प्यार ढूंढना मोहब्बत है,
किसी को दूर से चाहना भी मोहब्बत है,
किसी को पाए बिना ही,
प्यार करते रहना भी मोहब्बत है,
किसी की हंसने से,
दिल में हलचल मच जाना भी मोहब्बत है,
किसी की हर आहट से,
दिल की धड़कन का बढ़ जाना भी मोहब्बत है,
किसी की हज़ार बार नज़र उतारना भी मोहब्बत है,
दिल ही दिल में उसको याद करते रहना भी मोहब्बत है,
दिल में उसी को बसा कर रखना भी मोहब्बत है..!!
- Kiran ✍🏻❤️🧿
©ख्वाहिश _writes
#TakeMeToTheMoon