**हम कभी मिले नहीं, न बचपन की कोई याद,
फिर भी दिल के बंधन, जैसे बरसों की बात।
दूरियों में भी पाया, रिश्तों का खज़ाना,
हर एहसास में जुड़ा, तुमसे हर बहाना। तुम्हारी हंसी करीब, भले सुनी न हो कभी,
तुम्हारा प्यार वो रौशनी, जो हर पल है सजी।
जन्मदिन की बधाइयाँ, चाहे दूर हो या पास,
तुम्हारा साथ अनमोल, बना रहे ये एहसास।
I wish you a very happy birthday Sister
**
#Happy #BirthDay #sister #dilbagcreator birthday wishes in hindi brother birthday wishes sister birthday wishes birthday wishes for love